अर्पित दुबे करमा,
सोनभद्र। आर्यावर्त बैंक करमा के प्रबंधक नदीम इस्लाम खान ने बताया कि बचाऊ आर्यव्रत बैंक करमा में कई सालों से बैंक मित्र के पद पर रह कर बैंकों का कार्य कर रहा था लेकिन विगत कुछ महीनों से बैंक लक्ष्यों के प्रति व कार्यों के प्रति बेहद उदासीन व्यवहार देखा गया। जिसके सापेक्ष में कई बार मौखिक तौर पर चेतावनी दी गई और साथ ही पत्र जारी कर सचेत किया गया परंतु बैंक लक्ष्यों के प्रति बचाऊ को स्वयं में कोई सुधार नहीं हुआ।उक्त कार्यप्रणाली को देखते हुए कंपनी/बैंक ने बचाऊ को तत्काल कार्य प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाने का निर्णय लिया है। इसलिए आर्यावर्त बैंक कर्मा के खाताधारक को सूचित किया जाता है कि आप लोग बचाऊ से बैंक से संबंधित कोई भी लेन देन ना करें।