प्रमोद गुप्ता (राबर्ट्सगंज)
सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने संगठन के सर्वसम्मति से संगठन के सबसे कर्मठ युवा जिला युवा पुरस्कार विजेता एंव वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष पद पर रहते अपने कुशल नेतृत्व से संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे रजनीश कुमार पाण्डेय को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एंव संगठन विस्तार प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी है।श्री तिवारी ने बताया कि श्री रजनीश विगत दस वर्षों से संगठन के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन करते आ रहे है।उन्होंने कहा कि संगठन का गठन लगभग सभी ग्राम पंचायतों में हो चुका है अब जरूरत है ऊर्जावान नौजवानों को सही जगह पर नेतृत्व करने की जगह दी जाए।इसी को दृष्टिगत रखते हुए रजनीश पाण्डेय को यह जिम्मेदारी दी जा रही है जिससे वो ऊर्जावान युवाओं की खोज कर संगठन विस्तारीकरण के अंतर्गत जनपद,ब्लाक एंव न्यायपंचायत स्तर पर युवाओ को योग्यतानुसार पद पर सुशोभित कर सके और कहा कि इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे लोगो की मदद के लिए भी सभी युवाओ को संगठित होने की जरूरत है।जिससे हर गांव के जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचा जा सके।इस अवसर पर मनोज कुमार दीक्षित,चन्द्रभान गुप्ता,नवीन सिंह,साहिद खान आदि लोग उपस्थित रहे।