मिर्जापुर। कोविड़-19 महामारी से बचाव के लिये लागू लाॅकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक युवक साइकिल से दूल्हन लेने ससुराल पहुंच गया।मिर्जापुर के जमालपुर क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी किशन प्रजापति की शादी जमालपुर गांव के सुभाष प्रजापति की पुत्री अंकिता के साथ गुरुवार को पहले से तय थी। लाॅकडाउन के चलते शादी में व्यवधान पड़ गया। दोनों पक्ष किसी तरह शादी पर रजामंद हुए। प्रशासन से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलने पर दूल्हे ने साइकिल से ही ससुराल जाने का निर्णय लिया। दूल्हा मामा और दो अन्य रिश्तेदार के साथ साईकिल से शादी करने दुल्हन के दरवाजे पहुंच गया।