Loading

सोनभद्र/कार्यालय


सोनभद्र/डाला – जिले के शारदीय नवरात्रि पर मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वही भक्तो की भीड़ कम देखने को मिली।
सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन करते हुए शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन स्थित वैष्णो मंदिर मे मां शैलपुत्री की हवन पूजन कर पूजा की गई। मंदिर परिसर में दुकानदारों ने बताया हर साल की भांति इस साल मार्केट काफी फीका है कोविड-19 लेकर उन प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी