संवाददाता- मुकेश सोनी
म्योरपुर। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडाडीह पेट्रोल पंप के पास गौतम भवन पर शनिवार को बौद्धिक वैचारिक समाज ने कांशीराम का 15वां परिनिर्वाण दिवस उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि देकर मनाया। इस अवसर पर शिक्षक अवधविहारी, लेखपाल चंद्रशेखर, ने कहा कि कांशीराम ने समाज को एक राजनैतिक पहचान दी है। कांशीराम जी का सपना भारत में समता मूलक समाज की स्थापना करने का था, इसके लिए उनके बताएं आदर्शों पर चलने की जरूरत है। कांशीराम जी ने अपना पूरा जीवन कमजोरों, गरीबों, मजलूमों, पिछड़ों की सेवा में लगा दिया। अगर वे चाहते तो अपनी पूरी जिंदगी ऐशो आराम से गुजार सकते थे, लेकिन उन्होंने कमजोरों, मजलूमों की सेवा के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर उनके हक की लड़ाई लड़ना शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने वामसेफ, डीएस फोर और 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज की सेवा के लिए बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की। इस मौके पर चन्द्रशेखर, अवध बिहारी, आशुतोष, देवनारायण गुप्ता, शंकर प्रसाद, राजू यादव, अभय कुमार चौहान, गुड्डू, रविन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार, शिवमूर्ति शिक्षक सहित मनोज कुमार, संतोष कुमार विशाल परस्ते समाज सेवी मौजूद रहे।