रविंदर पाण्डेय/बीजपुर
बीजपुर(सोनभद्र)। कोविड 19 को धराशायी करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश में किये गए लॉकडाउन के दौरान जरूरत मंद लोगों को राहत सामग्री, खाद्यान्न, मास्क आदि बाटने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर सी आई एस एफ रिहंद इकाई ने आस पास के गरीबों में 60 पैकेट खाद्य सामग्री देकर मानवता की एक नई मिशाल पेश किया है। खाद्य सामग्री पाकर ग्रामीण कलबतिया देवी,नैना कुसुम देबी बेगम,, पान कुँवर, सहित कई ग्रामीणों के चेहरे खिल गए उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि हम सब सी आई एस एफ के अधिकारियों व जवानों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हम लोगों की पीड़ा को नजदीक से समझा। सी आई एस एफ के जवानों ने आगे बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों व मजदुरों को खाने पीने की समस्या ना हो इसके लिए स्टाफ की मदद से राहत सामग्री का वितरण किया गया है। इस दौरान, उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा सहायक समादेष्टा देवचंद, ,निरीक्षक बी.बिस्वास, एस के सिंह, आर के गंगवार ,निरीक्षक (अग्नि शमन) मनीष कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, भुनेश कुमार, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार,अमित कुमार सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे ।