Loading

रामाअनुजधर व्दिवेदी/सोनभद्र

● सांसद के खिलाफ टीम 50 का लगातार विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र। दस दिन बीतने के बाद भी विवादित बयान पर सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई ना किए जाने से नाराज टीम 50 के नेता अनुराग पाण्डेय ( विक्की ) तथा दीपू चौबे के नेतृत्व मे गुरुवार दोपहर बारह बजे चोपन विकास खंड के चतरवार गांव मे दोपहर एक बजे घोरियां गांव के चौराहे पर सांसद के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार तथा जिलाप्रशासन से विवादित बयान देने वाले सांसद पर संवैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग करते हुए टीम 50 के लोगों ने सांसद का पुतला भी दहन किया। नेता द्वय ने सरकार से सांसद के बयान की जांच कराने की मांग की जिसमे खुले मंच से उन्होंन स्वीकार किया है कि पूर्व मे दर्जनों सुरक्षा कर्मियों को उन्होंन मरवाया है। कहा सरकार सांसद के नक्सल गतिविधियों मे संलिप्तता की जांच जिम्मेदार एजेंसी से कराकर संवैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करे।
सांसद के विवादित बयान से जहां ब्राम्हण तथा क्षत्रिय समाज आक्रोशित है वहीं समाज के अन्य जाति के लोग भी सांसद के बयान की भर्त्सना कर रहे हैं। घोरियां गांव मे सांसद के खिलाफ प्रदर्शन मे शामिल मोहन केवट तथा ठाकुर गुप्ता ने कहा लोकतंत्र मे जहां सरकारें समानता की बात कर रहीं हैं वहीं सर्वोच्च सदन के जिम्मेदार सांसद का किसी जाति विशेष को लेकर अमर्यादित बयान दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। लाले केवट ने कहा सरकार सांसद पर कार्रवाई ना करके समाज मे विघटन को बढ़ावा दे रही है। प्रदर्शन मे शामिल हुए टीम 50 के नेता सुनील आदिवासी तथा नितीश कुमार चतुर्वेदी ने जिलाप्रशासन तथा भारत सरकार से सांसद पर कार्रवाई कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी की यदि शीघ्र बेलगाम सांसद पर कार्रवाई नही करता है जिला प्रशासन तो जिला मुख्यालय पर बड़ा आन्दोलन टीम 50 करेगी । नेता द्वय ने कहा सांसद पर कार्रवाई के लिए टीम 50 प्रतिदिन अपना विरोध दर्ज कराएगी। इस क्रम मे बताया कि शुक्रवार को विकास खंड रावर्टसगंज के परासी गांव तथा उंचडीह गांव के सामने रावर्टसगंज घोरावल संपर्क मार्ग पर टीम 50 के लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला दहन करेंगे । बताया कि यदि सरकार ऐसे ही सांसद को संरक्षित करती रही तो आगे सरकार का विरोध भी टीम 50 सीधा सड़क पर उतरकर करने को संकल्पित है।विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से सत्यम पाठक,अंकित पाठक ,अरविंद तिवारी,राजकिशोर चौबे,अनुपम चौबे,रोहित चौबे,संतोष चौबे,अमरेश उपाध्याय,लालभूषन चौबे,जितेंद्र चौबे,विमलेश चौबे,बृजेश चौबे,रिंकू सिंह, बाबूलाल केशरी उपस्थित हुए