सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाँव गाँव किसान चौपाल लगाकर, किसानों को कृषि बिल के बारे में जागरूक करने के साथ ही सरकार द्वारा किसानो के लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया गया।ताकि जीन योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, उसका लाभ किसानों को मिल सके और वे जागरूक हो सके भाजपा किसान मोर्चा ने बढ़ौली, राबर्ट्सगंज में किसान चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया। जिलामंत्री नार सिंह पटेल ने बताया कि भाजपा सरकार किसान हितैसी है, भाजपा सरकार ने किसानों की आय दूनी करने के लिए दिन रात प्रयासरत है परंतु अन्य पार्टियों को यह बात रास नहीं आ रही है।जिससे किसानों को भ्रमित करने में जुटी है।भाजपा में सबका साथ, सबका विकास हुआ है।सरकार नें सभी को मुफ्त राशन, किसान पेंशन, बिजली बिल माफी, आवास, कई ऐसी योजनाएं है जो देने का कार्य किया l इस मौके पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, जिलाउपाध्यक्ष दिलीप चौबे, नगर अध्यक्ष बलराम सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।