रविंद्र पाण्डेय/रामप्रवेश-(बीजपुर)
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद सीएसआर विभाग ने कोरोना महामारी के बीच उत्पन्न हुई अभूतपूर्व परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर शनिवार को ADO पंचायत, म्योरपुर शैलेंद्र कुमार सिंह को सौंपने के लिए 600 पैकेट्स से लदे खाद्य सामग्री के ट्रक को एनटीपीसी से रवाना किया । ज्ञात हो कि एनटीपीसी सीएसआर विभाग द्वारा गुरुवार को भी इतने ही खाद्य सामग्री के पैकेट्स जिला प्रशासन को सौंपे गए थे । इससे पहले भी एनटीपीसी सीएसआर ने सैकड़ों की संख्या में राशन पैकेट्स जरूरत मंदों को दिया है ।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए एनटीपीसी रिहंद न केवल सीएसआर की तरफ से बल्कि विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं की तरफ से लगातार प्रयास कर रहा है । राशन वितरण के अलावा सैनीटाइज़र, महिलाओं द्वारा तैयार किया गए फेस मास्क आदि का वितरण भी आस-पास के ग्रामीणों को किया गया है । इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति के साथ-साथ अनित कुमार, अजीत कुमार व अरविंद कुमार शुक्ला उपस्थित रहे ।