(सोनभद्र कार्यालय)
रेणुकूट। उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र रेणुकूट हिंडालको कॉलोनी मिताली क्लब बस स्टॉप नंबर 5 पर जो गाय पिछले शनिवार 25 अप्रैल 2020 से बेसहारा पड़ी हुई थी और 29 अप्रैल 2020 को पशु चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा उपचार कराया गया था आज दिनांक 3 मई 2020 को मानवाधिकार टीम के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार साह समाज कल्याण अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा गौ सेवा रक्षा टीम के संजय सिंह, मोहम्मद सोहेल खान अभिषेक मोदनवाल और ननू भाई तथा हिंडालको कॉलोनी के लोगो द्वारा इस गाय के गर्भ में फंसे मृत बच्चे को बाहर निकाला गया हम लोगों को इस बात का हर्ष है कि गाय को बचा लिया गया है तथा इस बात का भी दुख है कि गाय के बछड़े को बचा नहीं पाए|