सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। जनपद में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित अधिकारी कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी । उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें संविधान में निहित भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया, आम जन के नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था, इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी, इस वजह से इस दिन को संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री राजीव कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानो पर भी संविधान दिवस मनाया गया व उपस्थित कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी।