Loading

जयप्रकाश वर्मा (करमा)

सोनभद्र। आज स्थानीय क्षेत्र ककराही के पापी करकी माईनर में भाजपा कर्मा मंडलअध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, महामंत्री मनीष मिश्रा व सुधीर सिंह ,कैलाश मौर्य, अमर नाथ मौर्य,की अगुवाई में सहकारी समिति पापी में सचिव तथा चौकीदार, गेंहू विक्रेता किसानों व पल्लेदारो को समेत सभी को सेनेटाइजर से हाथ धुलाया गया व माक्स वितरण किया गया सभी से उचित दूरी का पालन करते हुए सम्मान किया गया। सहकारी सेवा समिति सचिव का कहना है कि यहां पर बोरा पर्याप्त मात्रा में है तथा टोकन से खरीदारी किया जा रहा है 1 दिन में 500 क्विंटल की खरीदारी किया जा रहा है आने वाले सभी किसानों को कहा जा रहा है कि अपने मुंह को रुमाल या माक्स से बांध के ऊंची दूरी मेंटेन करते हुए गेहूं की खरीदारी में सहयोग करें।