(सोनभद्र कार्यालय)
सोनभद्र-: उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जनपद सोनभद्र के घोरावल ब्लॉक सरौली गांव में पेड़ पर कसोरा बांधकर बेजुबान पक्षियों के लिए दाने व पानी का इंतजाम किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ उ0 प्र0 सरकार द्वारा नामित यूथ आइकन दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी एंव जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने किया।उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के नौजवान साथी माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात से प्रेरित होकर यह अभियान चला रहे है।चुकी प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात में पशु और पक्षियों के संरक्षण की बात कही थी और उनके लिए मानवीय संवेदना को व्यक्त करते हुए दाने व पानी की व्यवस्था करने की भी बात उन्होंने कही थी ऐसे में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम सभी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और मानवता की मिसाल पेश करें।घोरावल ब्लॉक के सचिव बिरजू पटेल एंव अध्यक्ष अजित पटेल ने कहा कि इस समय कड़ी धूप पड़ रही है,और पशु पक्षी बेजुबान होते है जिसके कारण वो अपनी संवेदना को व्यक्त नही कर पा रहे और अपनी जान गंवा दे रहे है।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मनुषय अपनी जरूरत को लेकर ज्यादा फिक्र मन्द जरूर है लेकिन हम सभी को मानवता की मिसाल पेश करते हुए बेजुबानो के लिए आगे आने की जरूरत है।इस अवसर पर कतवारू,भारती,सूरज पटेल,रमेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।