विक्की यादव/रेणुकूट
सोनभद्र। रेनुकूट। रेणुकूट के दौरे पर आए ओबरा विधायक एवं राज्यमंत्री संजीव सिंह गौड़ को भाजपा सभासद श्री राज वर्मा ने जिले में स्थित एक मात्र कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था से अवगत कराया और सुधार के साथ-साथ न्यूनतम शुल्क पर आम जनता के लिए भी चिकित्सा सुविधा प्रारंभ करने की मांग की। ज्ञात हो कि कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था की समस्या को भाजपा नेता राज वर्मा कई मंचों से उठा चुके हैं। राज वर्मा ने कहा कि मजदूर अपनी मेहनत की कमाई का एक हिस्सा कर्मचारी राज्य बीमा निगम में जमा कराता है किंतु कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में उचित व्यवस्था, पर्याप्त डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति न होने के कारण वहां के मजदूरों को काफी असुविधा होती है और वह अपने व अपने परिवार का उपचार निजी अस्पतालों में कराने को मजबूर हो जाते है। अतः इस समस्या को अतिशीघ्र हल कराया जाए जिससे सरकार की इस योजना का लाभ हर मजदूर सुचारू रूप से उठा सके। इसके साथ ही भाजपा नेता ने मांग किया कि कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में चिकित्सा की सुविधा संविदा श्रमिकों के साथ-साथ न्यूनतम शुल्क पर आम जनता लिए भी प्रारंभ हो।
राज्य मंत्री जी ने कहा की भाजपा सरकार श्रमिकों के लिए सदैव समर्पित रही है। कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय से संबंधित यह लंबित समस्या है इस समस्या को जल्द ही हल कराया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चांद प्रकाश जैन, जिला संयोजक भाजपा आईटी विभाग अभय सिंह, राकेश पांडेय, मंडल महामंत्री प्रदीप सिंह रानू, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह पिंटू, जयप्रकाश शुक्ला, अजीत गुप्ता व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।