Loading

बलिया। 24 अगस्त। बलिया में एक सहारा समय टीवी चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह की उनके गांव फेफना में सोमवार रात करीब पौने नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ मौके पर पहुंच गए थे। घटनास्थल पर सीओ समेत कई थानों की फोर्स तैनात है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार रतन कुमार सिंह (40) का पौने नौ बजे गांव में ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ। जिस दौरान वे गांव के प्रधान के दरवाजे की ओर भागे। जहां हमलावरों ने गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं इस संबंध में एसपी देवेन्द्र नाथ ने बताया कि अभी जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रतन सिंह का पट्टीदारों से पुराना विवाद था।