Loading

(वाराणसी कार्यालय)

वाराणसी। जनपद में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है शुक्रवार को तीन नये कोरोना पॉजि‍टि‍व  मरीज़ मिलने के बाद शनिवार सुबह कोरोना से तीसरी मौत ने सभी को गहरे सगमे में डाल दिया है। मृतक पूर्व पीसीएस अधिकारी को 13 मई की रात को बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड के आईसीयू में एडमिट किया गया था, जहां वो पहले दिन से वेंटिलेटर पर थे। बता दें की उक्त 73 वर्षीय पूर्व पीसीएस अधिकारी के बेटे में भी शुक्रवार की शाम कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद उन्‍हें भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नरिया सुंदरपुर निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति को 13 मई की रात में कोविड पाज़ीटिव पाया गया था। उन्हें उसी दिन लेवल 3 हॉस्पिटल बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड के आईसीयू में भर्ती किया गया था। आज सुबह 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। ये हाइपरटेंसिव पेशेंट थे और इन्हे शुरू से ही सांस लेने में समस्या थी। बता दें कि‍ इससे पूर्व गंगापुर नि‍वासी दुकानदार और लल्‍लापुरा नि‍वासी एक महि‍ला मरीज की भी कोरोना संक्रमि‍त होने के कारण मृत्‍यु हो चुकी है।