Loading

सोनभद्र कार्याल

सोनभद्र। मान्यता प्राप्त विद्यालय समिति का प्रतिनिधिमंडल आज बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला । कोरोना महामारी में अभिभावकों में स्कूल ट्युशन फीस को लेकर के फैलते भ्रम , बढ़ते(खाई) के समाधान के लिये पहल करने को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रतिनिधि मंडल की बिस्तृत चर्चा हुई । इस पर सहमति जताते हुए बेशक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप लोग भी हमारे अंग है और आपलोग हमारे पास आये है तो आपलोंगों की समस्या का समाधान के लिए हमारे द्वारा जरूर पहल होगी। हम मानते है कि इस महामारी में अभिभावक भी परेशान है जिसमे बहुत सारे अभिभावक ट्यूशन फीस देने में सक्षम है। विद्यालयो में पढ़ाने वाले शिक्षकों के सामने बिकट समस्या खड़ी है फिर भी शिक्षक ऑन लाइन पढ़ा रहे है । अगर ट्यूशन फीस नही जमा होगा तो शिक्षको का मानदेय नही मिल पायेगा । ऐसे में इन शिक्षकों के परिवार का परवरिश कैसे होगा । इसके लिए उन्होंने ब्लॉक स्तरीय मान्यता प्राप्त विद्यालयो की बैठक कर अभिभावकों के परेशानियों को देखते हुए कोई रियायती समाधान की पहल का अस्वाशन दिए। और उन्होंने निर्देशित किया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिलकर कोई समय तारीख निर्धारित कर के हमे सूचित करें मै उस बैठक में अवश्य आऊंगा। और आपलोगो को भी इस महामारी में अभिभावकों के प्रति नरमी दिखाते हुए संवेदनशील बनना होगा।