सोनभद्र कार्यालय/7007307485
पिपरी(सोनभद्र)। योगी सरकार का 6 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते वक्त पुलिस प्रशासन ने सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव व पिपरी नगर के राजू पनिका सहित 82 सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था 15/09/20 को राजू पनिका के जेल से छूटने पर रेणुकूट नगर व पिपरी नगर के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू पनिका का माल्यार्पण कर सम्मान व हौसला अफजाई किया राजू पनिका ने सभी का स्नेह पा कर धन्यवाद प्रकट किया और समाज के हित में दुबारा सड़कों पर उतरना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे यह बात कही।
स्वागत में उपस्थित पूर्व जिला सचिव अरविंद यादव,रेणुकूट नगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव,दीपक यादव, आशु खान,मनीष इलेक्ट्रानिक,विष्णु चोधरि,सूरज राय,कृतेष सिंह,ताहिर खान,सब्लू,महिला नगर अध्यक्ष रूबी यादव,शर्मीली खातून,इत्यादि लोग मौजूद रहे!!