● लॉकडाउन के दौरान प्रयास फाउंडेशन ने 125 रक्तदान करा, प्रदेश भर में रेणुकूट ने बनाया नया रिकार्ड
● रक्तदान शिविर में नपं अध्यक्ष सहित कई लोगों ने किया पहली बार रक्तदान
रेणुकूट। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू की पूर्ण प्रथम पुण्यतिथि पर कॉप्स मेगा मार्ट के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रदेश का नया रिकॉर्ड बना दिया। लॉकडाउन के दौरान आदिवासियों के नाम से प्रचलित सोनभद्र का दक्षिणांचल रक्तदान के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बना दिया। बता दूं कि बुधवार को कुल 125 यूनिट रक्तदान हुआ, शिविर का शुभारंभ पिपरी क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा एवं थाना प्रभारी अभय नारायण तिवारी ने पूर्व चेयरमैन के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया। इस मौके पर पिपरी सीओ ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है यह ऐसी चीज होती है जो अनमोल होती है इसकी कीमत कोई नहीं लगा सकता, परंतु रक्तदान करने वाले निस्वार्थ भाव से अपना रक्तदान करते हैं इसलिए इससे पुण्य का कार्य कोई दूसरा हो ही नहीं सकता, पिपरी थाना प्रभारी अभय तिवारी ने रक्तदान शिविर के आयोजित आयोजन की सराहना की, नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह व प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 170 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 125 लोगों ने रक्तदान कर प्रदेश के इतिहास में रेणुकूट का नाम दर्ज कर दिया।
25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद अब तक आयोजित शिविर में सहारनपुर में 118 यूनिट रक्तदान हुआ था लेकिन नगर में बुधवार को हुए शिविर में वहां का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया शिविर में 14 महिलाओं और सात कपल में भी रक्तदान किया। प्रयास फाउंडेशन के सचिव दिलीप दुबे ने बताया कि पूर्व चेयरमैन शिव प्रताप सिंह ने अपने अल्प जीवन काल में 74 बार रक्तदान किया था इसलिए शिविर में 75 या इससे अधिक यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था। यह आयोजन बुधवार की सुबह 10 बजे शुरू हुआ जिसके बाद रजिस्ट्रेशन और रक्तदान करने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही गया और यहां नगर के नौजवानों सहित स्थानिय लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान करके प्रदेश का नया रिकॉर्ड कायम किया। रक्तदान शिविर में 5 लोगों ने नेत्रदान का भी फार्म। इस मौके पर चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम, चोपन ब्लाक प्रमुख बबली, पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, वाराणसी के ब्लडडोनर सौरव मौर्या, हरदेव नारायण सिंह, प्रमोद सोनी, आशीष सिंह, अजय राय मनोज त्रिपाठी, गोपाल सिंह, समेत कई लोग मौजूद रहे।
पहली बार किया रक्तान
आज भी ब्लड के अभाव में कईयों के घर उजड़ जाते हैं कई लोग आज भी सोचते है की रक्तदान करने से ब्लड की कमी हो जाती है जिससे रक्तदान करने से वे दूर भागते, पर ऐसा नही है ब्लड डोनेशन से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है, डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला हो जाता है जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है इसलिए हमने किया रक्तदान आप भी करिये, रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह, ज्योती, प्रीति, प्रभा श्रीवास्तव।