Loading

सोनभद्र कार्यालय

रेणुकूट (सोनभद्र)। लायन्स क्लब रेणुकूट द्वारा मनाए जा रहे सीनियर सिटीजन वीक के अंतर्गत रेणुकूट लायंस क्लब द्वारा बिरला मार्केट, रेलवे स्टेशन रोड, मेन रोड तथा विद्या इंजीनियरिंग के पीछे गरीब बस्ती में वृद्धजनों को 20 आटे के पैकेट उपलब्ध कराये गये। क्लब के सदस्यों ने जब वहा जाकर वृद्धजनों का हाल जाना तो उन सब का मन बहुत विचलित हुआ कि जिस उम्र में वृद्ध जनों को परिवार एवं देखभाल की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, उस समय उन्हें एकाकी जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।वृद्धजनों के साथ समय व्यतीत कर क्लब के सदस्यों ने उनका स्नेह व आशीर्वाद पाकर अत्यन्त सुकून की अनुभूति हुई और सब ने यह निर्णय लिया कि हर महीने किसी भी दिन आकर वृद्धजनों से जरूर मिला करेंगे उनसे बातचीत किया करेंगे और उन्हें उन्हें हंगर प्रोजेक्ट के तहत अन्न तथा कोई ओर सामग्री देखकर, उनका आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त करेंगें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लाइन अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रोग्राम चेयरमैन एम जे एफ लायन पी सी श्रीवास्तव, लायन रोबिन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन अनिल शर्मा,लायन के के सिंह, लायन दीपक पांडेय, लायन दिलीप दुबे एवं लायन सुनील अग्रवाल शामिल रहे।