Loading

विकाश दत्त मिश्रा/वाराणसी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को डॉ मनोज कुमार तिवारी ने अपनी स्वलिखित पुस्तक एचआईवी /एड्स: दशा एवं दिशा भेंट किया जिसे मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए डॉ तिवारी को शुभकामनाएं दी। विदित हो कि डॉ मनोज कुमार तिवारी द्वारा कुल 6 पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका है। डॉ तिवारी मानसिक स्वास्थ्य, मनोचिकित्सा, परामर्श, शिक्षा मनोविज्ञान, एचआईवी /एड्स एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय स्तर के शोध पत्रों के प्रकाशन के साथ-साथ सतत् रूप से पत्र-पत्रिकाओं तथा समाचार पत्रों में लेखन का कार्य करते रहते हैं उनके लेख न केवल भारत वर्ष में बल्कि कनाडा, अमेरिका, नेपाल एवं अन्य देशों में भी प्रकाशित किए जाते हैं।