Loading

विकाश दत्त मिश्रा/वाराणसी

वाराणसी। त्रिपदा पब्लिक स्कूल गांगकला एवं पिंडरा में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जन्मदिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की निदेशिका श्रीमती प्रमिला देवी एवं प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाण्डेय ने पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में रन फॉर यूनिटी, छात्र अभिव्यक्ती, रोल प्ले, ड्रामा एवं डिबेट का आयोजन हॉउस वाइज कराया गया जिसमें बच्चों एवं अध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाण्डेय ने बच्चों को एकता दिवस के महत्व को बताते हुए कहा की जिस प्रकार सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पुरे देश को एक सूत्र में बांधकर एकता की मिशाल कायम की है वैसे ही हम सारे लोग उनके आदर्शो पर चलकर पुरे समाज को एक सूत्र में बांधने की प्रेरणा ले। स्कूल के प्रबंध निदेशक कन्हैया लाल ने सभी बच्चों एवं अध्यापकों को एकता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।