Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

वाराणसी। सक्षम काशी प्रांत के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय शिक्षा मंदिर, कैंट, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पहल संस्था, वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डा० मनोज कुमार तिवारी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि डा० तिवारी विगत 23 वर्षों से दिव्यांगजनों के जागरूकता, शीघ्र पहचान, दिव्यांगता निवारण, शिक्षण, प्रशिक्षण व पुनर्वास कार्यक्रमों में अपनी सेवाएं प्रदान करतें आ रहे हैं। डॉ तिवारी द्वारा लिखित शिक्षा मनोविज्ञान, बाल विकास एवं अधिगम व मानव वृद्धि एवं विकास पुस्तकें डी.एड (विशेष शिक्षा) के छात्रों एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उनके द्वारा लिखित पुस्तक “दिव्यांगता: समग्र उपागम” दिव्यांगता के क्षेत्र में जागरूकता के लिए उल्लेखनीय रचना है। डा० तिवारी दिव्यांगजनों के अधिकार तथा जनजागरूकता हेतु सतत् रूप से समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं में लेख लिखते रहतें हैं। पहल संस्था व्दारा दिव्यांगजनों को निशुल्क मनोवैज्ञानिक सेवाएं भी प्रदान की जाती है। पूर्व में भी कई संस्थाओं द्वारा डा० तिवारी को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यों करने हेतु सम्मानित किया जा चुका है।

इस अवसर पर सक्षम के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष डा० कमलाकांत पांडेय, सक्षम काशी प्रांत के अध्यक्ष डा० कुलदीप सिंह व सचिव घनश्याम पांडेय, भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा० उत्तम ओझा, नई सुबह संस्था के अध्यक्ष डा० अजय तिवारी अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। डा० मुकेश श्रीवास्तव, मनीष सिंह, पवन कुशवाहा, संजय भगत, राजेश उपाध्याय, प्रिंस मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने डा० तिवारी को बधाइयांँ दी।