● न्यायालय दो दिनों के लिये पुनह बंद
वाराणसी। जिला जज उमेश चन्द्र शर्मा ने आज दीवानी न्यायालय वाराणसी में हुये कोरोना संक्रमण जांच के दौरान पुन०कोरोना संक्रमित पाये जाने पर पूरे न्यायालय सहित कचहरी परिसर को में साफ सफाई तथा सेनेटाईज कराने हेतु न्यायालय को दो दिनो के लिये बंद कर दिया है।