Loading

विकास दत्त मिश्रा वाराणसी

बड़ागॉव/वाराणसी। बड़ागाँव क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में राष्ट्रभक्ति गीतों एंव राष्ट्रप्रेम के गगनभेदी नारों के बीच सभी सरकारी एवं अर्ध सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया।
ध्वजारोहण के साथ नृत्य , संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा पर्यायवरण संरक्षण के संकल्प,बृक्षारोपण भी किया गया।


मां भागवती इंटर कालेज कोइरीपुर बड़ागांव में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वाराणसी के जिलाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार विकास दत्त मिश्रा तथा हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशिष कुमार मिश्रा के कर कमलों द्वारा हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 11 और इंटर मे 2 छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य डॉ श्रीनाथ कुशवाहा, उमाशंकर, अरविन्द, संचालक दिनेश कुमार मौर्य अभिभावक गण की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया।
इस क्रम में आनंद बाल बिद्या निकेतन गांगकला में प्रबन्धक अवधेश तिवारी,अरविंद मिश्रा, संदीप दूबे,राकेश तिवारी,माता प्रभावती बिद्या निकेतन इण्टर कालेज चिलबिला में प्रबंधक नंदलाल त्रिपाठी, त्रिपदा पब्लिक स्कुल गांगकला में प्रबंधक कन्हैया लाल ,कमला भागवत इंटर कालेज सांधोगंज में संस्थापक प्रवेश कुमार दूबे, संस्था प्रमुख राकेश दूबे, प्रधानाचार्य प्रतीक दूबे,सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज कठिराव में प्रबन्धक आदित्य नारायण दूबे

राजनारायण शिक्षण संस्थान तड़सड़ा में प्रधानाचार्य विजय शंकर पाण्डेय,जे एस आई टी आई एवं पब्लिक स्कुल साधोगंज में प्रबंधक अरविंद सिंह डायरेक्टर जयेन्द्र सिंह,एस डी पब्लिक स्कूल साधोगंज में प्रबंधक सवेन्द्र प्रसाद,जगनरायन तिवारी बिद्यालय साधोगंज में पूर्व प्रधानाचार्य पन्नालाल मौर्य, संजय त्रिपाठी, सत्यकुमार त्रिपाठी, संजय गांधी इण्टर कॉलेज बलुआ में संस्थापक ओंकार नाथ उपाध्याय, मैनेजर विजय शंकर मिश्र,शिवकुमार सिंह, सहित क्षेत्र के अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य एवं प्रबंधको द्वारा पूर्व मा0 विद्यालय छेड़ापुर में प्रधानाध्यापक ज्ञानेन्द्र सिंह, सुचेन्द्र जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।