Loading

खबर24 Live-(ब्यूरो कार्यालय)

कानपुर एनकाउंटर के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के आरोपी कुख्यात विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जगह-जगह उसके पोस्टर लगाए गए हैं, साथ ही उसके सिर पर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। पुलिस उसके सहयोगियों की मदद से विकास तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को विकास के दो और साथी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। फरीदाबाद में विकास दुबे की मदद करने वाला अपराधी प्रभात मिश्रा गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। आईजी रेंज कानपुर ने बताया कि फरीदाबाद में विकास को छिपने में तीन लोगों ने मदद की थी, जिन्हें कल गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रभात भी उनमें से एक था।  प्रभात मिश्रा और बऊआ दुबे  दोनों पर 50 हजार का इनाम था।