Loading

सोनभद्र कार्यालय


– उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सभी धार्मिक संगठनों संग बैठक में बताया कार्यक्रम का गाइड लाइन
जन्माष्टमी पर मन्दिर में न हो भीड़।
– मास्क, सोशल डिस्टेंस व कोविड सुरक्षा नियमों का पालन आवश्यक व अनिवार्य

दुद्धी/सोनभद्र। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली दुद्धी में शान्ति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी दुद्धी की अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में आहुत की गई। जिसमे दुद्धी के सभी धार्मिक संगठन श्रीरामलीला कमेटी,श्री जयबजरंग अखाड़ा समिति,रासलीला समिति,समस्त दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख जनों ने अपनी सहभागिता दी।
बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 11 अगस्त मंगलवार को मनाया जायेगा। पांडालों में मूर्ति स्थापित नही होगी,साथ ही विसर्जन जुलूस व दही हाण्डी कार्यक्रम भी नही होगा। जन्माष्टमी के दिन मन्दिर में दर्शन पूजन के लिए 5 लोग वाला नियम लागू रहेगा।
क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि कही भी किसी स्थान पर मूर्ति स्थापन नही होगा। मन्दिरों में प्राण प्रतिष्ठित विग्रह का पूजन परम्परागत रूप से होगा। जहाँ पूजन हो रहा हो वहाँ भीड़ न हो,साथ ही लोग मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंस का पालन व कोविड सुरक्षा नियमों का भी पालन करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुशील यादव,क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा,प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक वंश नारायण सिंह, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, महामंत्री आलोक अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष दिनेश आढ़ती,जे बी ए एस अध्यक्ष कमलेश सिंह कमल,पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, पूर्व महामंत्री सुरेन्द्र होण्डा,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि, दुर्गा पूजा अध्यक्ष विकास क्लब रूपेश जौहरी, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता,पंचदेव मन्दिर अध्यक्ष प्रेमनारायण सिंह मोनू,काली मन्दिर महामंत्री भोलू जायसवाल, मंत्री महेश अग्रहरि,शिवमन्दिर रामनगर कोषाध्यक्ष दिग्गज जौहरी,रासलीला समिति अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सोनी,महामंत्री श्यामसुंदर अग्रहरि सहित पत्रकार गण भी उपस्थित रहे।

दुद्धी के सभी धार्मिक संगठन श्रीरामलीला कमेटी,श्री जयबजरंग अखाड़ा समिति,रासलीला समिति,समस्त दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख जनों ने सभी से अपील किया है कि आप सभी जन्माष्टमी का पर्व अपने अपने घरों पर ही मनाए। व मन्दिर में भीड़ न लगाएं। सोशल डिस्टेंस,कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क भी अवश्य लगाएं।