(सोनभद्र कार्यालय)
● राकेश उपाध्याय को थाने में भद्दी-भद्दी गाली, व अपशब्दों का प्रयोग करते हुये लाठी-डण्डे से पीटा गया
सोनभद्र। हिन्दू युवा वाहिनी जनपद सोनभद्र उ0प्र0 के सदस्य प्रदेश कार्य समिति एवं जिला प्रभारी डा0 उपेन्द्र देव पाण्डेय ने अपनी पिढ़ा को पत्रकारों के सामने रखा और बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग सोनभद्र द्वारा कराये जा रहे ओवर लोड एवं डाला बग्घानाला खनिज वैरियर से बिना परमिट की गाडि़यों को पास कराया जा रहा है। जिससे राजस्व की अत्यधिक क्षति हो रही है। गौरतलब है कि ओवर लोड़ गाडि़यों के चलने से सड़के खराब हो जा रही है तथा सदैव सम्भावना बनी रहती है। इस सम्बन्ध में हिन्दु युवा वाहिनी, सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय द्वारा जब खनिज विभाग एवं चोपन थानाध्यक्ष नवीन तिवारी को अवगत कराने गये तब चोपन निरीक्षक नवीन तिवारी द्वारा राकेश उपाध्याय को थाने में भद्दी- भद्दी गाली, व अपशब्दों का प्रयोग करते हुये लाठी-डण्डे से पीटा गया तथा जिसकी शिकायत राकेश उपाध्याय ने जनपद सोनभद्र के समक्ष अधिकारियों से की जिसका आज तक कोई असर नहीं पडा। नवीन तिवारी चोपन थाने में काफी समय से तैनात है। पूर्व में भी थानाध्यक्ष चोपन नवीन तिवारी द्वारा चोपन के सम्मानित आर्चाय अजय पाठक को खुलेआम गाली देते हुए अपमानित किया है। इनकी कार्य शैली से जनमानस में शासन कि क्षवि खराब हो रही है। यदी इस प्रकरण में कार्यवाही नहीं कि जाती है तो हम अपने संगठन के उच्चाधिकारियों एवं शांसन स्थर पर समूचित कार्यवाही करने के लिए बाध्य होंगे। श्री पाण्डेय ने अपनी पिढ़ा को बताते हुए कहां कि जब से महन्त योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने है तबसे हम लोगो को इस जिले में पिढ़ा सहने को मिल रहा है हम लोगो कि कोई नहीं सून रहा है। मेरी धर्मपत्नी के ऊपर थाना राबर्ट्सगंज जनपद-सोनभद्र में क्राईम नम्बर 0706/17 दिनांक 30.11.2017 धारा-419, 420, 468, 471 को फर्जी मुकदमा कायम कर दिया गया। श्री पाण्डेय ने बताया कि मेरी धर्मपत्नी मिन्टी मिश्र पत्नी उपेन्द्र देव पाण्डेय निवासी- वर्तमान पता सहायक अध्यापक संस्कृत, माध्यमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उ0प्र0 भारत, स्थायी पता- निवासी इमरती कालोनी, राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश भारत के विरूद्ध फर्जी अंतिम रिर्पोट/आरोप पत्र संख्या-1 दिनांक 22.12.2019 को लागकर न्यायालय प्रेषित कर दिया जिसका मुख्य दण्डाधिकारी मजिस्ट्रेट सोनभद्र के यहा मुकदमा नम्बर 6293/20 राज्य/प्रभुराम चौहान जिसका तारिख पेशी दिनांक 18.06.2021 को लगा हुआ है। श्री पाण्डेय की बात को सुन कर पत्रकार आश्चर्य चकित हो गये।