Loading

रामप्रवेश गुप्ता बीजपुर

बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के शांतिनगर बस्ती निवासी कुलवंत सिंह का पुत्र मुकेश उम्र 11 वर्ष पिछले जून महीने से गायब है। बेटे के गायब होने के बाद से माता राजकली पिता कुलवंत और एक मात्र चार वर्षीय बहन नेहा का रो रो कर बुराहाल हो गया है। कुलवंत सिंह ने बताया कि उनका पुत्र 10 जून 2023 को थोड़ी देर में आने को बोलकर घूमने गया था और तब से आज तक घर नही लौटा । बेटे की खोज में पिता म्योरपुर, बैढन, शक्तिनगर, अनपरा,दुद्धि, वाड्रफनगर, रेनुकूट,डाला,ओबरा, चोपन सहित पड़ोसी राज्यों के बाजारों में अपने जिगर के टुकड़े की फोटो लिए घूम रहा है लेकिन कहीं उसका सुराग तक नही लगा। उसकी मां राजकली ने बिलखते हुए बताया कि मैंने कहा था बेटा नाश्ता कर के जा लेकिन उसने कहा अभी आ रहा हूँ तो नाश्ता साथ मे करूंगा पर मैं नाश्ते पर इंतज़ार ही करती रह गई । कुलवंत सिंह ने आगे बताया कि पुत्र के गायब होने पर बीजपुर थाने में 10 जूंन को ही प्रार्थना पत्र देकर बेटे को खोजने की गुहार लगाया था पुलिस ने 20 जून को गुमशुदगी दर्ज कर लिया लेकिन आज तक उसके जिगर के टुकड़े का कहीं अतापता नही चल सका है। उम्र का आधा पड़ाव पार कर चुके कुलवंत सिंह हाथ मे कुछ कागजात तो माता राजकली बेटे की फोटो लेकर दर दर भटक रहे है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बेटे को किसी भी हालत में खोजने की मदद माँगी है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि धारा 363 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है खोजबीन जारी है।