Loading

रामप्रवेश गुप्ता (बीजपुर)

बीजपुर(सोनभद्र)। कोरोना महामारी को हराने के लिए देश की तमाम संस्थाएं प्रधानमंत्री के साथ खड़ी हैं 21 दिन के लॉकडाउन के बाद भी पूर्ण रूप से सुधार ना होने के कारण लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया गया है । इस स्थिति में गरीबों व मजदुरों को खाने की समस्या ना हो इसके लिए सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने भी हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सी आई एस एफ रिहंद इकाई ने आसपास के गरीबों में 101 पैकेट खाद्य सामग्री देकर मानवता की एक नई मिशाल पेश किया है ।सी आई एस एफ रिहंद इकाई के मुखिया उप समादेष्टा रवि कुमार ने अपने जवानों के माध्यम से क्षेत्र के महुवाबारी,सिरसोती आदि गांव के ऐसे गरीब व दैनिक मजदुरों को चिन्हित करवाया जो वास्तव में भूखमरी के कगार पर पहुंच गए थे , इसके बाद को उन्हें आटा,चावल,दाल व आलू सहित अन्य खाद्य सामग्री का एक पैकेट तैयार कर बांटा, जो लोग खाद्य सामग्री लेने नही पहुंच सके बाद में सी आई एस एफ के जवानों ने उनके घर तक खाद्य सामग्री पहुचाई। खाद्य सामग्री पाकर बुधई , रेशमी , चम्पा देवी, रामचंद्र सहित कई ग्रामीणों के चेहरे खिल गए , ग्रामीण संजय, सियाराम व बृजलाल ने आभार जताते हुए कहा कि हम सी आई एस एफ के अधिकारियों व जवानों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हम लोगों की पीड़ा को नजदीक से समझा। इस संबंध में उप समादेष्टा रवि कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों व मजदुरों को खाने पीने की समस्या ना हो इसके लिए स्टाफ की मदद से राहत सामग्री का वितरण किया गया है। इस दौरान उप समादेष्टा रवि कुमार,सहायक समादेष्टा देवचंद, ,निरीक्षक बी.बिस्वास, एस के सिंह, आर के गंगवार ,निरीक्षक (अग्नि शमन) मनीष कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, भुनेश कुमार, प्रधान आरक्षक टी सी डेका,अमित कुमार सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे।