Loading

सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। अवगत कराना है कि आज कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये एवं उससे बचाव के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत पूर्वी माध्यमिक विद्यालय लोढ़ी पर आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्ग/जरूरतमंद लोगों को काढ़ा पिलाया गया, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ सकें। साथ ही साथ वहॉ पर मौजूद लोगों से अपील कि गयी कि आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें तथा कोरोना वायरस (COVID-19) से सुरक्षा हेतु नियमित रूप से प्रतिदिन 30 मिनट योगासन/प्राणयाम/ध्यान का अभ्यास करने, गरम पानी को सेवन करने, दिन में एक बार पुदिना के पत्ते/ अजवाइन को पानी डालकर भाप लेने, गले एवं खॉसी होने पर लौंग के चूर्ण के साथ गुड़ या शहद को मिलाकर दिन में 02-03 बार लेने एवं हाथों को एल्कोहलयुक्त हैण्डवास व पानी से लगातार धोते रहने के सम्बन्ध में भी बताया गया।