Loading

सोनभद्र (डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव)

सोनभद्र। शिक्षा शिक्षक और समाज के हित के लिए कार्यरत संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) के बैठक उपरांत प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह जी शिक्षकों के हित में कार्य करने वाले शिक्षक श्री अखिलेश मिश्र ‘वत्स’ जी को महासंघ के मण्डल मिर्जापुर का संयोजक मनोनीत किया। जनपद सोनभद्र के म्योरपुर ब्लाक में कार्यरत शिक्षक अखिलेश ने शिक्षकों के समस्या को सदैव गम्भीरता से लिया व शिक्षक हित में सदैव संघर्षरत रहते हैं। मिर्जापुर मण्डल के अन्तर्गत जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र, व भदोही में महासंघ के मुख्य घोष “”भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा, और शोषण मुक्त शिक्षक”” बनाने व महासंघ के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। शिक्षक अखिलेश ने बताया महासंघ के निर्देशानुसार जल्द ही मण्डल के तीनों जनपदों में संगठन का विस्तार किया जाएगा। महासंघ के जनपद सोनभद्र के संयोजक डेविड कुमार मौर्य व सहसंयोजक सुमित, अखिलेश द्विवेदी सहित अन्य शिक्षकों ने अखिलेश मिश्रा को मण्डल संयोजक बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।