Loading

सोनभद्र (प्रमोद गुप्ता)। युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल व युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में घोरावल ब्लाक के जड़ेरुआ ग्राम पंचायत के तेलियाबाँध पूरा में युवक मंगल दल के जिलामहामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित व वरिष्ठ शिक्षक मानसिंह यादव के नेतृत्व में अगोरी/बड़हर के दिवंगत राजकुमार कुँवर अभ्युदय की स्मृति में पौध रोपण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। दीक्षित व यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हमारे संगठन युवक मंगल दल के जिला संयोजक/बड़हर के राजकुमार का हृदय गति रुकने से देहावसान हो गया था जिससे पूरे क्षेत्र में दुःख की लहर दौड़ गई थी।असमायिक व अल्प आयु में हुई मौत से हमारे संगठन की अपूरणीय क्षति हुई है।वही घोरावल ब्लाक के संयुक्त सचिव मोहन यादव ने बताया कि अब शायद कुँवर साहब हमारे बीच मे दोबारा नही आएंगे हमारे संघठन के जिलाध्यक्ष/युवा भारत के अध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के आदेशानुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कुँवर साहब की स्मृति में पौध रोपण किया जायेगा और उस पौधे की सेवा यह मानकर की जाएगी कि वह कुँवर साहब की सेवा की जा रही है।इस मौके पर रम्मन यादव, मुन्ना शर्मा, कान्ता, लव यादव ,कुश हीरालाल यादव,उदय,बाबूलाल, मोतीलाल यादव ,जयसिंह ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।