जय प्रकाश सिंह-(मधुपुर) संवाददाता
सोनभद्र। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत। सुकृत चौकी क्षेत्र के ग्राम अमोलिया के पास की घटना। सूत्रो के माने तो अज्ञात वाहन से जा रहे साइकिल सवार युवक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि रामप्रताप उम्र 40 वर्ष पुत्र दुलारे निवासी आमडी किसी कार्य बस घर से साइकिल से मधुपुर की तरफ आ रहा था तभी अमौलिया के पास अज्ञात वाहन से धक्का लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई। जिससे परिवार में मौत का मातम छा गया।