— स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक पंडित रामनाथ पाठक की मनी 28वीं पुण्यतिथि
— सेनानियों के त्याग और बलिदान की नीव पर यह देश टिका हुआ है: पंडित चंद्र कांत शर्मा
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र। जनपद के प्रख्यात स्वन्त्रता संग्राम सेनानी एंव पूर्व विधायक स्व. पं० रामनाथ पाठक की 28 वीं पुण्यतिथि बृहस्पतिवार को पसही स्थित उनके निज आवास पर उनके सुयोग्य पुत्र डा. मार्कण्डेय राम पाठक की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सम्मानित सदस्य पं चन्द्रकांत शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मीडिया फोरम आफ इण्डिया न्यास के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार व शिक्षक भोलानाथ मिश्र ने किया। बतौर मुख्य अतिथि पंडित चन्द्रकान्त शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर बलिदानियों और सेनानियों के त्याग बलिदान की नींव पर यह देश टिका हुआ है हम सभी को देश, प्रदेश व जनपद के दलित, शोषित, वंचित व कमजोर तबके के लोगों की मदत करने के साथ ही उनकी आवाज बनकर आगे आने की जरूरत है जिसका छाप हमारे सेनानीयों के जीवन संघर्ष में दिखायी पड़ता है। सभा की अध्यक्षता कर रहे पं रामनाथ पाठक के सुपुत्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वित्ताधिकारी के पद सेवा प्रदान कर चुके डा. मार्कण्डेय राम पाठक ने कहा कि हमारे पूज्य पिता प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम नाथ पाठक ने अभावो में संघर्ष करते हुए देश और समाज को अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया और वर्तमान में हम सब उनके जीवन आदर्शो को आत्मसात करके उन्ही पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करते हुए समाज के समग्र विकास में अपना योगदान देने का कार्य कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि मीडिया फोरम आफ इण्डिया न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि अमर सेनानियों की गौरव गाथा हम सभी के लिए अमूल्य धरोहर है जिसे सहेजने व संजोने के साथ ही इस परम्परा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और यह जिम्मेदारी अब युवा कंधो पर है पर उन्होंने यह भी कहा कि हैं हमे पूर्ण विश्वास है कि जनपद के युवा इसका निर्वहन भली – भांति करेंगे राष्ट्रपति समग्र विकास में अपने पूर्वजों के चीन स्मरणीय योगदान को अविस्मरणीय बनाने का कार्य करेंगे।
विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि सोनभद्र के स्वतन्त्रता आन्दोलन का गौरवशाली इतिहास हम सभी के लिए प्रेरणादायी है हम अपने पुरखों से सीख लेकर उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके स्मृतियों को सँजोकर उनके आदर्शों को आत्मसात करें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके पूर्व मंचस्थ अतिथियों द्वारा पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम नाथ पाठक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन करते हुए अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। तदोपरांत स्वर्गीय पाठक जी के परिजन एवं पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित कांग्रेस जनों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। धन्यवाद स्वर्गीय पाठक जी के पौत्र एवं कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष कौशलेश पाठक ने ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष उषा चौबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र त्रिपाठी उर्फ बब्बू तिवारी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, अमरेश देव, बंशीधर पांडेय, अनिल पांडेय, आशीष पांडेय, जितेंद्र पांडेय, संजय मिश्रा, सुशील पाठक, जय शंकर भारद्वाज, बाबू भाई, रामानंद पांडेय, प्रभात सिंह चंदेल, मृदुल मिश्रा, ऐश्वर्या पाठक, विनोद पांडेय, सूर्यमणि तिवारी समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।