Loading

म्योरपुर/ राजाराम

म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के आदित्य बिड़ला टेक्नोलॉजी पार्क में उन्नत किस्म के धान के बीज का किया गया वितरण। बताते चलें कि आज आदित्य बिड़ला टेक्नोलॉजी पार्क म्योरपुर में आयोजित कार्यक्रम में फसल पैदावार और आमदनी मे वृद्धि के लिए म्योरपुर, बभनी व दुध्धी ब्लॉक के 283 किसानों को तथा 980 किलो उन्नत किस्म के धान बीज का वितरण हुआ जिसमें रहे मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी काशी ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि विकास के क्षेत्र में आईसीएआर मऊ एवं हिंडालको सीएस आर कि यह पहला सराहनी है वहीं ग्रामीण विकास के अधिकारी सुभाषिश चक्रवर्ती ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले धान का बीज उपलब्ध कराना है।

जिससे वह अपनी फसल के पैदावार में सुधार कर सकें और अपनी आजीविका को बढ़ा सके यह पहला टिकाऊ कृषि और ग्रामीण विकास को सहायता देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है इस दौरान अजय कुमार यादव, रुद्र प्रताप यादव, अरविंद यादव, अंकित दुबे आदि लोग मौजूद रहे।