Loading

अश्विनी ठाकुर-(अनपरा)

अनपरा । नाई समाज को राजनैतिक रूप से उपेक्षित करने और हमारा हक मारने वालों को हमारा समाज एक जुट होकर बहिष्कार करेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में नाई समाज के लोग भी उत्तर प्रदेश के हर जिले से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। यह सारी बातें राष्ट्रीय नाई महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राम भवन शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की टीम उत्तर प्रदेश के जिले जिले एवं गांव गांव में कस्बे में अपने समाज को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। संगठन इस कार्य में समाज में जागरूकता और राजनैतिक चेतना का बहुत ही व्यापक असर हो रहा। श्री शर्मा ने बलिया के संगठन का पुनर्गठन किया और मनोनीत पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राम भवन शर्मा का गगनभेदी नारों से जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय प्रताप सविता, राजमणि शर्मा, (सूबेदार) अनिरुद्ध प्रसाद नंदवंशी को बलिया जिले का दोबारा राष्ट्रीय नाई महासभा शाखा बलिया एवं सैलून एसोसिएशन शाखा बलिया उत्तर प्रदेश जिले का अध्यक्ष बनाया गया। रसड़ा के विशाल मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रमशः राजमणि शर्मा, विजय प्रताप सविता, प्रदेश उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, रविंद्र शर्मा व प्रदेश सचिव विनोद ठाकुर इत्यादि कई समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध प्रसाद नंदवंशी ने की तथा कुशल संचालन नागेंद्र शर्मा जी ने किया।