Loading

(सोनभद्र कार्यालय)

सोनभद्र। स्थानीय शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सोनभद्र कानपुर बिकरु कांड में खुशी दुबे, क्षमा दुबे, शांति दुबे, रेखा अग्निहोत्री व उसके 2.5 साल के मासूम बेटे को विधि विरुद्ध तरीक़े से 10 महीनों से जेल में रखे जाने के सम्बंध में महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया। पार्टी जिलाध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कानपुर के बिकरु कांड में कई महिलाओं को नियम क़ानून को ताक पर रखकर पिछले 10 महीनों से जेल में रखा गया है जिसमें प्रमुख नाम- नाबालिग ख़ुशी दुबे पत्नी अमर दुबे, अमर दुबे की माँ क्षमा दुबे, विकास दुबे की नौकरानी रेखा अग्निहोत्री व हीरू दुबे की माँ शांति दुबे शामिल हैं बिकरु काण्ड में अमर दुबे का एंकाउंटर हुआ था तीन दिन पहले ख़ुशी दुबे से उसकी शादी हुई थी, पुलिस के रिकॉर्ड में ख़ुशी दुबे के विरुद्ध पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था, ख़ुशी दुबे नाबालिग है, उसकी गिरफ़्तारी के बाद जब मीडिया में मामले ने तूल पकड़ा तो कानपुर के तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार ने मीडिया में बयान दिया की ख़ुशी दुबे निर्दोष है और उसको रिहा कर दिया जाएगा पिछले 10 महीने से ख़ुशी दुबे जेल में है कई बार उसे अति गंभीर हालत में बाराबंकी व लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया , उसको खून की उल्टियां हुईं, इन घटनाओं से परिवार के लोग डरे और सहमे हुए हैं और उन्हें अपनी बेटी के जीवन की चिंता है कि कहीं जेल में उसके साथ कहीं कोई अनहोनी न हो जाए, उसका जीवन न चला जाये

आम आदमी पार्टी की मांग है की राज्यपाल स्वयं एक महिला होने के नाते महिलाओं के दर्द को भली भाँती समझे, और इस प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप कर नियम कानून का पालन कराने व् उपरोक्त महिलाओं को अतिशीघ्र रिहा करवाने की कृपा करें l
●●●आम आदमी पार्टी ●●●
◆◆◆ सोनभद्र ◆◆◆