सोनभद्र कार्यालय
सोनभद्र। न्यूज नेशन चैनल के जिला संवाददाता जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मेरे कैमरा मैन सतीश कुमार गुप्ता स्व0 लक्ष्मी गुप्ता निवासी- नई बस्ती राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को दिनाक 19-04-2022 सुबह 09:15 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र में तैनात डॉक्टर प्रदीप सिंह ने खबर कवरेज करते समय इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार को मां बहन की गाली देते हुए उनकी मोबाइल छीन लिए और पत्रकार को मारा पीटा खबर लिखे जाने तक पत्रकार की मोबाइल डॉ प्रदीप सिंह ने नही दिया।
इस घटना की जानकारी होने पर जिले के पत्रकार विधुशेखर मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, नवी अहमद, ज्ञान प्रकाश चौबे, रसीद अल्वी, आलोक पति तिवारी, प्रकाश दुबे, ऋषि झा, दीपक वर्मा, नरेश सिंह, विष्णु गुप्ता, जनरंजन दिर्वेदी सहित कई दर्जन पत्रकारों को लेकर पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र पहुँच न्यूज नेशन के कैमरा मैन सतीश कुमार गुप्ता का मोबाइल वापस करवाये और कहा कि पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा। पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले की घटना जिसमे थाना में एक दर्जन पत्रकारों को अधनगन कर के उनका फ़ोटो वायरल कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश में ऐसा नही होने दिया जाएगा। न्यूज नेशन के कैमरा मैन सतीश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 लक्ष्मी गुप्ता निवासी- नई बस्ती राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र का मोबाइल छीनना और उनके साथ मां बहन की गाली देने का उच्चस्तरी जांच करने का जिलाधिकारी से मांग करते है।