Loading

पंकज दव पाण्डेय/राबर्ट्सगंज


सोनभद्र। उद्गम पत्रिका के लोकार्पण हेतु ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रो. निर्मला एस. मौर्य ( उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान की रजिस्ट्रार भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास , भूतपूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,जौनपुर) के द्वारा कहा गया की भारतीय ग्रामीण संस्कृति को लेकर चलें और इस विषय को भी पत्र पत्रिकाओं में छापने का कार्य करें जिससे संस्कृति संवाहन एवं संरक्षण भली भाति किया जा सके साथ ही आप द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन भी दिया गया और काव्य पाठ भी आप द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) राजाराम यादव भूतपूर्व कुलपति , वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की द्वारा कहा गया कि लेखनी से समाज और दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है साथ ही कहा की समाज परिवर्तन के बीज लेखनी में छिपे होते हैं। साथ ही विशिष्ट अतिथि -डॉ सुरबाला वर्मा,ओम प्रकाश त्रिपाठी (राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य, डा. विद्यासागर पाण्डेय (प्रबंधक संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी)डॉ.धर्मेंद्र सिंह ,असिस्टेंट प्रोफेसर ,फार्मेसी विभाग ,डॉ. विनय वर्मा , असिस्टेंट प्रोफेसर,डॉ आलोक दास, असिस्टेंट प्रोफेसर , डॉ. झांसी मिश्रा,फार्मेसी विभाग , वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर ।
अतिथि के रूप में डॉ कपिल कुमार गौतम (सहायक प्रोफेसर (हिंदी) महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली उत्तर प्रदेश) लेखक एवं संपादक त्रैमासिक शोध पत्रिका “समकालीन हस्तछेप” ,अखिलेश पांडेय (दिव्य दृष्टि इतिहास किताब लेखक, इतिहास अध्ययन परिवार के संस्थापक एवं वरिष्ठ शोध छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय)
, अभय कुमार सिंह (लेखक जो 5 से ज्यादा उपन्यास लिख चुके हैं ,जिन्हें लेखक अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है) आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की रूपरेखा अरुणिमा अदिति के द्वारा संचालित किया गया, कार्यक्रम में पत्रिका का परिचय प्रधान संपादक शिवम देव पांडेय द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विवेक मिश्रा (संपादक उद्गम पत्रिका) द्वारा बताया गया। कार्यक्रम में विवेक पटेल (संपादक उद्गम पत्रिका) द्वारा टेक्निकल कार्यों का कार्यभार संभाला गया।कार्यक्रम के परिचय में शिवम देव पांडेय ने कहा कि लेखनी के छेत्र में एक नूतन प्रयास उद्गम पत्रिका परिवार द्वारा किया गया है उद्गम पत्रिका एक बहुभाषी पत्रिका है जो हमारे युवाओं को अपने मन की भाव को कागज पर उकेरने का काम करेगी जिसमें देश की किसी भी भाषा से जुड़ा व्यक्ति पत्रिका में अपना सहयोग दे सकता है। युवा छात्रों द्वारा तैयार होने वाली इस पत्रिका के हर अंक में कुछ नया प्रस्तुत करने की कोशिश की जायेगी। निबंध,लेख,कविताएं, फोटोग्राफ्स, फीचर, कार्टून, स्केच, यात्रा वृतांत, व्यंग आदि के माध्यम से पत्रिका को रुचिकर बनाने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी। कार्यक्रम के अतिथि वक्तव्य सत्र में निर्मला एस मौर्य द्वारा पत्रिका के कार्यों की सराहना की गई और कहा गया कि यह युवाओं के लिए एक उदाहरण है और इसे आप गांव के क्रियाकलापों से भी जोड़ने का प्रयास करें। ओमप्रकाश तिवारी द्वारा बताया गया कि आज जहां युवा पढ़ने की रुचि खो रहा है वही यह पत्रिका कुछ रुचिकर प्रस्तुत कर उनमें पढ़ने की उत्सुकता जागने की कोशिश करेगी।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन पत्रिका के सम्पादक अवधेश सिंह राठी लेखक/रिसर्च फेलो (नेशनल आइकन अवार्ड)केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्य के द्वारा किया गया l कार्यक्रम के दौरान श्रीवम श्रीवास्तव, आकाश कुमार पटेल शुभम पांडे नितेश गुप्ता राजा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।