– पत्रकार आलोक पति तिवारी के ऊपर हुआ जान लेवा हमला, थाने में दिये तहरीर
(सोनभद्र कार्यालय)
सोनभद्र। जनपद में आए दिन पत्रकारों के उपर हमलों का सिलसिला आम हो गया है अब तक शासन-प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नही देखा जा रहां जिससे पत्रकारों में आए दिन हो रहे हमले को लेकर आक्रोश देखा जा रहां है। बता दूं कि बिते 15/16-07-2020 की रात्रि खबर कवरेज करके घर लौट रहे पत्रकार आलोक पति तिवारी पुत्र राजेश पति तिवारी के उपर हेलमेट लगाए अपाची बाईक सवार बदमाशों ने पत्थरों से हमला करने लगे पत्रकार उनका सामना करते की बदमाशों ने उन्हे मौका ही नही दिया और किसी भांति वे अपनी जान बचाकर वहां से भागे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार आलोक पति तिवारी ग्राम-देवरी, पोस्ट-ओईनी मिश्र, जिला-सोनभद्र के रहने वाले है जो की जनपद में काफी समय से अपनी लेखनी दे रहे है। हमला वाले दिन भी कवरेज घर कर लौट रहे थे कि थाना राबर्टसगंज अनतर्गत कमहारी जैत गांव के पास बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर दिया। वही पत्रकार ने प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली राबर्ट्सगंज में जानलेवा हमला करने के संदर्भ में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
– इसके पहले भी दबंगो व्दारा हुआ था पत्रकर पर हमला
2- राबर्टसगंज कोतवाली अन्तर्गत 13 जून को नई बाजार में घर जा रहे पत्रकार के ऊपर बाईक सवार दबंगो ने बेरहमी से पिटाई कर दी। थाना पन्नूगंज अन्तर्गत (ग्राम- पकरहट) निवासी सरोज सिंह पटेल बिते दिन राबर्टसगंज से घर लौक ही रहे थे कि नई बाजार राबर्टसंज में दबंगो ने पत्रकार सरोज की पिटाई कर दी। हालांकि इस प्रकरण में प्रशासन ने आरोपियों के उपर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं देखा जाए तो इन घटनाओं से जनपद के पत्रकारों आक्रोश व्याप्त है।