विक्की यादव/सोनभद्र
• क्लब नम्बर-4 में हो रहा हैं कैम्प का आयोजन
ओबरा। गर्मियों की छुट्टियाँ बीतते ही है समर कैम्प की शुरुआत हो जाती हैं बताते चलें कि एवीपी टैलेंट हंट के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया हैं। आपको बता दे कि बुधवार ओबरा क्लब-4 में कैम्प का उद्दघाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तापतिय परियोजना के क्लब-के अध्यक्ष रवि भूषण तिवारी द्वारा फीता काटकर एवं भगवान गणपति जी का पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। वही रवि भूषण ने बताया कि इस तरह के कार्यकर्मो के आयोजन होनी चाहिए क्योंकि बच्चें जो पूरी समय मोबाइल फोन में अपना समय खराब करते हैं वह अब कुछ अच्छा सिख जायेंगे जो जीवन में एक यादगार पल बना रहेगा। वहीं परियोजना के इंजीनियर गिरीश सिंह एवं अवधेश यादव जो क्लब के संरक्षक हैं उन्होंने बताया कि एवीपी समर कैंप के द्वारा लगातार अच्छी रिजल्ट रही हैं हम लोग उम्मीद करते हैं कि इस सीजन भी बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। वही क्लब के महा संरक्षक अमित कुमार यादव ने एवीपी के डायरेक्टर विमलेश दीक्षित और प्रमोद कुमार का तारीफ करते हुये कहा कि हर बार इस समर कैम्प कुछ नया लेकर आये हैं और इस बार भी हमे उम्मीद हैं कि कुछ नया ही बच्चों को मिलेगा जो जीवन में एक अच्छी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा। वही जब हम लोगों का समय था तो इस तरह की कोई एक्टिविटी सिखने को नही मिलती थी। एवीपी समर कैम्प में जो भी एक्टिविटिस सिखने को मिलता हैं वह योगा ताक्वांडो पेंटिंग डांसिंग व क्रॉफ्ट जैसे विषयों को जिस तरह से प्रस्तुत किया जाता हैं वह एक अच्छा मेसेज भी जनपद में जाता हैं।
वही यूनियन के अधिकारी एवं संगठन की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं भी दिये। एवीपी समर कैम्प के डायरेक्टर विमलेश और प्रमोद ने भी कैम्प की शुरुआत में बच्चों को अच्छी-अच्छी बातें बताई और ट्रेनिंग की शुरूआत भी करते दिखे। अब देखना यह है कि एमवीपी टैलेन्ट हंट द्वारा सीजन -3 में इस बार आने वाले 1महीने में बच्चे क्या-क्या सिखते हैं और किस तरह के परफार्मेंस करते हैं।