राजाराम/म्योरपुर
सोनभद्र म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बनमहरी में बने विद्यालय भवन जर्जर होने से नीलामी की प्रक्रिया 24 – 08- 2024 को 12:00pm बजे आयोजन की गई है । जो नियम व शर्तें इस प्रकार होगी इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि, समय एवं स्थान पर निर्धारित काशन मनी रुपए 10 हजार कंपोजिट विद्यालय बनमहरी कार्यालय में नगद जमा कर नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग ले सकता है तथा विद्यालय प्रांगण में स्थिति जर्जर भवन की नीलामी न्यूनतम बोली 31हजार की गई है जो की शर्त इस प्रकार हैं 1-आवंटित नीलामी जिसके पक्ष में की जाएगी उनके द्वारा भवन की ध्वस्ती करण व मालवे का निस्तारण का कार्य उसी के खर्च द्वारा किया जाना है। 2- नीलामी के उपरांत 15 दिन के अंदर ही ध्वस्ती करण मलवे का कार्य आवंटित को पूर्ण करना होगा। 3- सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के ही पक्ष में नीलामी की जाएगी। 4- नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने की प्रत्येक प्रतिभागी को निर्धारित की धनराशि एक तिहाई मुस्त रुपए 10 हजार काशनमनी के रूप में निर्धारित तिथि व समय से जमा करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में प्रतिभागी नीलामी में प्रतिभाग नहीं ले सकता है। जिसकी लिखित सूचना कंपोजिट विद्यालय बनमहरी के प्रधानाध्यापक द्वारा दिया गया है।