उदय चंद रिपोर्टर /जरहा
सोनभद्र। भारत के कई राज्यों में छाया बरसात का कहर सूर्य देवता नहीं से रहे दर्शन इसके प्रभाव से कई राज्यों में बेमौसम हो रही रिमझाम बारिश जनपद सोनभद्र में भी इसका व्यापक असर दिख रहा है दिसंबर का महीना ही और इस मौसम में ठंड अधिक पनती है ऐसे में इस मौसम में बारिश हो रही है बरसात की बौछार और ठंडी हवाओं की कहर छाया हुआ है ठंड के मौसम में भी बरसात ने लोगो के बीच ठंड भरी ठिठुरन को बनावा दिया है जान जीवन अस्त बेयस्त हो गया है जीव जंतु पशु पक्षी आम आदमी किसान बच्चे अपने अपने घरों में कैद हो है बेमौसम बारिश के कारण किसान चिंतित है खलिहानों में रखे धान की फसल पूरे भीग गए है किसान बताते है की रबी के सीजन में फसल की बुआई के लिए खेत तैयार थे लेकिन पानी बारिश के कारण अब खेत सुखने में महीने लग जाएंगे।
जिसके कारण गेहूं जौ चना सरसो मटर आलू आदि की खेती पिछड़ जायगी किसान त्रिभून नारायण सिंह विश्वनाथ गुर्जर गुलाब खा सुरुज लाल सत्य प्रसाद गुर्जर सहित अनेक लोगो का कहना है की बारिश के कारण हम सब किसानों की कमाई खत्म हो गई खेती करके फसल को बेचकर उसी पैसे से जीवन यापन करते है