Loading


जयप्रकाश वर्मा-(करमा)

– सोनभद्र ककराही परसौना सम्पर्क मार्ग सड़क की जगह बना कीचड़ युक्त नाला, जनता के अंदर आक्रोश

सोनभद्र। जिले के राबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत ककराही से परसौना तक का सड़क पूरी तरह जर्जर स्थिति में है । गौरतलब है कि बदहाली सड़क दर्जन भर गांवों को जोड़ती है। इस सड़क के किनारे लगभग 1000 घर बसा हुआ है।प्रतिदिन लगभग हजारों वाहनों का आवागमन होता है । सड़क के जर्जर हालत में वाहन तो वाहन पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।लोग सड़क पर चलने से इतरा रहें हैं। सड़क को टूट फुट जाने से सड़क पर किचड़ युक्त मिट्टी भर गया है। बरसात के पानी से पूरी तरह कीचड़ हो गया है।सड़क पर दर्जन भर घरो का नाबदान का गन्दा पानी बहाया जा रहा है जगह जगह पानी भर गया है । सड़क पर सरपट दो पहिया वाहन चालक सड़क पर फिसलकर कई बार गिरते हुए देखे गए।लोगों को जर्जर सड़क पर पैदल चलना व दो पहिया वाहन चलाने में भय हो रहा है । सड़क पर गढ़ा होने से संजय कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना ,आकाश, संजीव पटेल, आरिफ अंसारी , गणेश मिश्रा, मुकेश जायसवाल, सतीश पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, आदि लोगो में नाराजगी व आक्रोश है।