Loading

अर्पित दुबे/केकराही

सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के भरुहा गांव के समीप सड़क पार करते समय एक वृद्ध बोले रो की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद द्वारा एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले जाया गया।जहाँ प्राथमिक उपचार के वाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के भरु हा गांव निवासी सीताराम 75 वर्ष अपने खेत से गेहूं का बोझ लेकर घर आ रहे जो सड़क पार करते समय अचानकतेज रफ्तार से मिर्जापुर से रावटसगंज की ओर जा रही बोलेरो की चपेट में आ गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए घटना देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल केलिए रेफर कर दिया गया ।