Loading

जयप्रकाश वर्मा करमा-(ककराही)

सोनभद्र। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन प्रेम का प्रतीक है इस त्यौहार आज करमा थाना परिसर में दोपहर एक दूसरे को रक्षा बांधने व थाना प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह द्वारा गरीब व मेधावी बच्चों को साइकिल ,सोलर लाइट देकर उत्साहित किया गया ।करमा थाना प्रभारी देवतानंद सिंह ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चे बच्चियों को पढ़ाए जरूर ए देश के भविष्य हैं। उन्हें पढ़ाने के लिए थोड़ा कष्ट उठाना पड़े तो उठाइए जिसमें रामप्यारे गांव टिकुरियां ढोलक, रघुवर हारमोनियम, हीरालाल झांझ, लल्लू मजीरा, कौशल्या कक्षा 11 छात्रा को साइकिल बाबू ननंदन को साइकिल, पत्तू को सोलर लाइटदिया गया।उक्त अवसर पर ग्रामप्रधान टिकुरिया राजेंद्र कुमार समेत बच्चों के अभिभाव व थाने का स्टाप उपस्थित रहे।