अर्पित दुबे/केकराही
● टहनी के चलते आये दिन होती है दुर्घटना
केकराही। विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भटौलिया के प्राथमिक विद्यालय के पास पीपल की एक मोटी टहनी लटक गई है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है और हुई भी है वही ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भटौलिया के प्राथमिक विद्यालय के बगल में एक बड़ा सा पीपल का पेड़ है।
जिसकी एक मोटी टहनी पास से गुजरने वाले रास्ते के ऊपर से लटक रही है ।जो जमीन से कुछ ही ऊंचाई पर है जिससे उस रोड से आने जाने वालों के लिए बाधा बनी हुई है कभी-कभी इस टहनी से दुर्घटना भी हो जाती है ।अभी बीते दिनों उसी रास्ते से चार सवारी लेकर गुजर रही एक ऑटो उसी में फंस गई जिससे सवारियो को हल्का चोट आ गयी थी हादसे से सभी सहम गए।इसको लेकर ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह चौहान ने जिला वन अधिकारी से कई बार लिखित व मौखिक सूचना देकर टहनी को काटने के लिए अवगत कराएं परंतु अभी तक कोई पहल नहीं की गई है।जिससे ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह चौहान ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दुर्घटना को दावत दे रही टहनी को कटवाने की मांग की है।