सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट (सोनभद्र)। नगर के मुर्द्धवा इलाके में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर इस वर्ष जन्माष्टमी त्यौहार पर कोई विशेष आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर के सचिव गोपाल सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव का ही कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस दौरान मंदिर को प्रति वर्ष की भांति सजाया भी नहीं जाएगा और ना ही मंदिर के बाहर मेले का ही आयोजन किया जाएगा। बताया कि प्रति वर्ष राधा कृष्ण मंदिर पर जन्माष्टमी से 15 दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती थी, मगर इस बार कोई तैयारी नहीं की जा रही है। मंदिर को सजाने के लिए पहले कोलकाता से फूल और कारीगर आते थे। पूरे मंदिर को भव्य लाइटिंग व्यवस्था से सजाया जाता था मगर इस बार किसी तरह का आयोजन नहीं किया जा रहा है। सिर्फ जन्माष्टमी की रात में मंदिर प्रांगण में भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा, इसके अलावा इस वर्ष सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।