Loading

(उदय चंद गुर्जर)/जरहा

सोनभद्र। स्थानीय बिजपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत जरहा टोला गजरीदाड में 27,12,23 बुधवार को समय करीब 10:00 बजे जुताई करते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खाई में पलटा चालक की मौत बता दू की 45वर्षीय भरत लाल पुत्र रामविचार बैगा अपना खेत जुताई कर रहा था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा व चालक ट्रैक्टर के नीचे दबा मौत हा गया खबर मिलते ही घर में मौत का मातम और गांव में हड़कंप मच गया भीड़ जुट गई सूचना मिलते ही बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया प्रधान पति विनोद भारती के मौजूदगी में शव का पंचनामा की कार्रवाई पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सी एच सी भेज दिया गया